रक्षाबंधन के दिन बहन-भाई के लिये एक थाली में मिठाई, राखी, चावल और कुमकुम रखकर उसका तिलक करके उसको मिठाई खिलाकर अपने हाथों से राखी, उसके हाथ में बांधती है। इस तरह सारे भारत में राखी का त्यौहार बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर मनाती है। भाई को वह राखी हमेशा अपने बहन की रक्षा करने का वचन याद दिलाती है। इस तरह यह त्यौहार पूरे रीति-रिवाज के साथ मनाया जाता है। राखी का त्योहार एक दूसरे से किये हुये वादें निभाने का प्रतीक है और अपनी पुरानी यादों को ताजा करने का दिन है।
10 Ways to Say Happy Raksha Bandhan | रक्षाबंधन विश करने के 10 तरीके
10 Ways to Say Happy Raksha Bandhan are given below.
1. I am thankful to God for getting the precious gift of a sister like you. Happy Raksha Bandhan!
आप जैसी बहन का अनमोल तोहफा पाने के लिए मैं भगवान का शुक्रगुजार हूँ। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
2. I will
always be with you whenever you need me. Sending you lots of love and best
wishes! Happy Raksha Bandhan!
जब भी आपको मेरी जरूरत होगी मैं हमेशा आपके साथ रहूँगा। आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रहा हूँ! रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
3. The day has come to eat sweets and have
a lot of fun. Wishing you a very Happy Rakhi, dear sister.
मिठाई खाने और खूब मौज-मस्ती करने का दिन या गया है। आपको राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं, प्रिय बहन।
4. I pray to God that our love for each other continues to grow from year to year. Happy Raksha Bandhan!
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार साल-दर-साल बढ़ता रहे। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
5. I must have done something right that God gave me a brother like you. Happy Rakhi Brother!
मैंने कुछ सही किया होगा कि भगवान ने मुझे आप जैसा भाई दिया। राखी मुबारक हो भाई!
6. I have always believed in you and you have always given me the freedom do do so many wonderful things in my life. Happy Raksha Bandhan Bhai!
मैंने हमेशा आप पर विश्वास किया है और आपने मुझे हमेशा अपने जीवन में बहुत सारे अद्भुत काम करने की आजादी दी है। हैप्पी रक्षाबंधन भैया!
7. Your happiness is my world, my dear sister! Happy Raksha Bandhan!
तेरी खुशी ही मेरी दुनिया है मेरी प्यारी बहन! रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
8. On the occasion of Raksha Bandhan, I want to promise my sister that I will always stand by you no matter what happens.
रक्षाबंधन के अवसर पर, मैं अपनी बहन से वादा करना चाहता हूँ कि मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा चाहे कुछ भी हो जाए।
9. Dear brother, on this Raksha Bandhan I want to say that you are the best brother, and you are the whole world to me. Happy Raksha Bandhan.
प्रिय भाई, इस रक्षाबंधन पर मैं कहना चाहती हूँ कि आप सबसे अच्छे भाई हैं, और आप मेरे लिए पूरी दुनिया हैं। हैप्पी रक्षाबंधन!
10. Phoolon ka taron ka sabka kahna hain, Ek hajaron me meri bahana hain, Saree umar hame sang rahna hain. Wish you Happy Raksha Bandhan Sister!
फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हजारों मे मेरी बहना हैं, सारी उम्र हमे संग रहना हैं। आपको रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं बहना!
आज के इस आर्टिकल में हमने 10 Ways to Say Happy Raksha Bandhan | रक्षाबंधन विश करने के 10 तरीके सीखा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर कोई सुझाव हो तो कमेन्ट करके जरूर बताए।
Read also :-
0 Comments